मोहम्मद यूनुस तो फंस गए...चिकन नेक पर भारत से दुश्मनी और चीन-पाक की दोस्ती भी काम नहीं आई

नई दिल्ली : बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस बुरी तरह फंस चुके हैं। शेख हसीना के सत्ता पलट के बाद यूनुस खुद को बांग्लादेश का रहनुमा समझने लगे थे। मगर, वो खुद भूल गए कि उनकी कमान बांग्लादेश फौज के पास है। यूनुस एक समय चीन और पाकिस्तान के साथ दोस्ती का दम भर रहे थे। मगर, अब इस संकट में उनका साथ शायद ही कोई दे। एक ओर जहां बांग्लादेश फौज ने यूनुस को 3 महीने का टार्गेट दिया है, उससे घबराए यूनुस इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं, भारत ने कालादान प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए कमर कसी है तो वहीं बांग्लादेश को दी गई एक प्रमुख ट्रांस शिपमेंट सुविधा वापस ले ली है। इसकी वजह से बांग्लादेश का भूटान, नेपाल और म्यांमार के साथ व्यापार प्रभावित हो रहा है। किसी भी वक्त गिर सकती है यूनुस सरकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है। दरअसल, मीडिया रिपोर्टों में यह कहा जा रहा है कि सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। उन्हें सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने सीधी चेतावनी दी है। वकार ने उन्हें इस साल दिसंबर तक राष्ट्रीय चुनाव करवाने की च...